सिर से माँ-बाप का साया उठना, किसी के लिए भी जिंदगी का एक ऐसा दर्द है, जो पहाड़ जैसे दिल को भी बुरी तरह से तोड़ देता है। हम, हमारा बचपन और हमसे जुड़ा सब कुछ हमारे माँ-बाप से ही होता हैं। फिर इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने भी बड़े क्यू न हो जाएं, हमारी जिंदगी में पैरेंट्स का होना अपने आप में बहुत-सी चिंताओं और दिक्कतों का समाधान है। उनके बिना हम वाकई अधूरे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी इस वक्त इसी अधूरेपन से जूझ कर रह गए हैं। दरअसल 8 दिसंबर को उनकी माँ का लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया। एक्टर ने अपनी माँ को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया है। उनकी इस पोस्ट को पढ़ अच्छे-अच्छे की आखों से आसुँ छलक पड़े। माँ गीता देवी का नहीं होना एक्टर के लिए एक बेहद गहरा सदमा है। उन्होंने अपने पोस्ट में माँ को सम्मान भरी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें 'आयरन लेडी' बताया है।
Ranveer का यह अंदाज देख Fans हुए काफी Impress
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की माँ गीता देवी की उम्र 80 साल थी। वो करीब 20 दिनों तक दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थीं। लंबी बीमारी की वजह से 8 दिसंबर की सुबह उनका निधन हो गया।
कमेंट करें