पं0 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तो 26 साल है लेकिन उनके भक्तजनों की संख्या लाखों में है। इसी वजह से उनको लोग बागेश्वर सरकार के नाम से भी बुलाते है। बागेश्वर धाम में लगने वाले दरबार कि सोशल मीडिया पर चर्चा होती है और एक प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा था कि वह जल्द शादी करेंगे। शादी करने को लेकर उन्होंने ऐसा तर्क दिया जिसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है।
गुजरात-हिमाचल में निकला आप का दम
उनका मानना है आज के समय में युवाओं को सही मार्ग दिखाने की जरूरत है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय बीता रहे है। सोशल मीडिया का नेगेटिव रोल ज्यादा बढ़ा है और पॉजिटिव कम हो रहा है। अपना गुरु दादा गुरुजी को बताया है और उन्होंने हमें इस धाम से जोड़ा।
गुरु को मानने वाला बुद्धू नहीं बुद्ध होता है। सूर्योदय का चित्र या घोड़े का फोटो लगाने से जिंदगी में कुछ हासिल नहीं होता है और कुछ पाने केे लिए आपको सूर्योदय से पहले जागना पड़ेगा और घोड़ों की भांति दौड़ लगानी होगी। युवा विदेशी संस्कृति में लिप्त होकर अपने आप को मोबाइल में झोक रहे है और उनकी जिंदगी रील में बर्बाद हो रही है।
कमेंट करें