टीम इंडिया को लगातर दूसरी वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 200 रन तक नहीं बना सकी तो वहीं दूसरे मैच में 272 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। दो मैचों में लगातार हार के बाद सीरीज भी हार गई। इससे पहले टीम को न्यूजीलैंड में भी वनडे सीरीज में हार मिली थी। इस हार के बाद कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ पर सवाल उठ रहे हैं।
ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे तो विराट कोहली का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रह है। गेंदबाजी में स्पिनर्स बुरी तरह फ्लॉप रहे जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
भारत को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 2 छक्को की जरूरत लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक छक्का जमा सके। रोहित ने चोटिल होने के बाद बल्लेबाजी करके सबका दिल जीत लिया क्योंकि वह चोट के कारण अंत में बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने ने 28 गेंद पर 51 रन नाबाद पारी खेली लेकिन टीम की जीत नहीं दिला सके।
कमेंट करें